करंट लगने से पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर रुप से जख्मी

जख्मी नेहा देवी को आनन-फानन में उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:36 PM

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरना गांव में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी नेहा देवी ने बताया कि 65 वर्षीय पति गजाधर मंडल किसी काम से छत पर गया था. इसी दौरान उन्हें करंट लग गया. उसे बचाने के लिए मैं गयी तो मुझे भी जोर से झटका लगा और मैं चिल्लाते हुए आस-पास के लोगों को जानकारी दी. जब तक आस-पास के लोग पहुंचे तो मेरा पति का मौत हो चुका था. वहीं जख्मी नेहा देवी को आनन-फानन में उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर चलेगा विशेष अभियान. फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत को टीबी मुक्त बनाने का कार्य जारी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर केंदुआर, फुल्लीडुमर, तेलिया पहाड़, पथड्डा, कैथा में माइक्रो प्लांट के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित कर टीवी मुक्त पंचायत के लिए कार्च किया जायेगा. आगे उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सर्वेक्षण कर प्रतेक घर का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा करने का भी निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यक्ष्मा प्रयोगशाला के भी टीम मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version