पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:42 PM

रजौन.प्रखंड क्षेत्र के तेरहमाइल गांव निवासी एक महिला के पति ने बिना तालाक दूसरी शादी रचा ली. पत्नी ने विरोध किया तो ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया है. पहली पत्नी ने पति, सास, ससुर आदि के खिलाफ रजौन थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता सकीना खातून ने कहा है कि जून 2021 में मेरी शादी बौंसी थाना क्षेत्र के पोराय गांव निवासी मो. जमील के पुत्र मो. मोजम्मिल से हुआ था. हम दोनो को दो साल का एक पुत्र भी है. मेरा पति 2022 से रामपुर में काम करता था. कार्य करने के दौरान ही 23 मार्च को मोहनी कुमारी से प्रेम विवाह कर लिया. जब हमें शादी के बारे में पता चला तो हमने अपनी सास हसीना खातून व ससुर मो. जमील को बताया तो सास, ससुर, देवर आदि ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया. जिस पर पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ बिना तलाक दूसरी शादी करने, धमकी देने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है. थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज की गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version