पति दूसरी शादी करने की दे रहा धमकी, महिला ने हेल्प डेस्क से की शिकायत
थाना क्षेत्र के बेलारी गांव की महिला ने थाना पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क में पति द्वारा दूसरी शादी की बार-बार धमकी देने की शिकायत की है.
प्रतिनिधि, शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बेलारी गांव की महिला ने थाना पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क में पति द्वारा दूसरी शादी की बार-बार धमकी देने की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, बेलारी गांव के सदानंद दास के पुत्र चंदन दास की शादी गोकुला गांव के दिनेश दास की पुत्री रेखा दास से तीन वर्ष पूर्व ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद एक पुत्री को जन्म दिया. लेकिन अब चंदन दास दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. पीड़ित रेखा देवी ने बताया की भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शंकरपुर गांव की एक महिला नेहा कुमारी को प्रेम प्रसंग में लेकर भाग कर घर आ गया था. उससे शादी करना चाह रहा था. लेकिन उसके पिता और परिजनों ने महिला और उसके पति को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. थाना से रिहा होकर घर जाने के बाद ही उसका पति चंदन दास दूसरी शादी की धमकी दे रहा है. इससे पत्नी रेखा देवी परेशान है. बताया जा रहा है कि अगर उस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह पुन: घर से भाग कर दूसरी शादी कर सकता है. रेखा ने पुलिस से इस मामले में हस्तक्षेप करने और दूसरी शादी से रोकने की मांग महिला हेल्प डेस्क से की. वहीं महिला हेल्प डेस्क पुलिस ने बताया कि चंदन दास को नोटिस भेजा जायेगा और उसे थाने में बुलाकर मामले की छानबीन की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है