14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक दुर्घटना में आइसक्रीम विक्रेता की मौत, टेंट कारीगर हुआ घायल

बाइक दुर्घटना में आइसक्रीम विक्रेता की मौत, टेंट कारीगर हुआ घायल

कटोरिया. आनंदपुर थाना के गौरा व कटोरिया थाना अंतर्गत मालबथान-जमदाहा मार्ग पर जमुआ गांव के समीप अलग-अलग बाइक दुर्घटना हुई है. जिसमें गुरुवार की रात्रि गौरा गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गयी. जबकि जमुआ गांव के समीप हुए हादसे में टेंट कारीगर बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनंदपुर थाना के गौरा गांव के निकट हुए हादसे में मृतक की पहचान दीपक गुप्ता उर्फ पगला पिता समर दास ग्राम गौरा के रूप में हुई है. समाजसेवी उत्तम प्रसाद यादव, चमेली देवी, बलदेव यादव, माखन ठाकुर आदि ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. इधर शुक्रवार को मालबथान व जमदाहा के बीच में जमुआ गांव के समीप हुई बाइक दुर्घटना में टेंट कारीगर बुरी तरह से जख्मी हो गया. हादसे में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जख्मी बाइक चालक की पहचान बसमत्ता गांव निवासी ब्रह्मदेव तांती के पुत्र सह टेंट कारीगर कैलाश तांती के रूप में हुई है. जख्मी कैलाश तांती ने बताया कि बूथों पर टेंट-शामियाना की व्यवस्था करने जाने के दौरान मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से बाइक गड्ढे में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें