नगर व प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिकों की होगी जांच: सिविल सर्जन
नगर व प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिकों की होगी जांच: सिविल सर्जन
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिक की टीम गठित कर जांच की जायेगी और उसे अविलंब बंद करते हुए ऐसे लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. मालूम हो कि बौंसी बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में भी अवैध तरीके से क्लिनिक संचालित कर प्रसव कराने के साथ-साथ अन्य इलाज व छोटे-मोटे ऑपरेशन धड़ल्ले से किये जा रहे हैं. शनिवार को सिविल सर्जन अनिता कुमारी के द्वारा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण से पूर्व आशा को कई निर्देश दिये गये. अस्पताल परिसर के सभागार में बैठक कर रेफरल अस्पताल में कम डिलीवरी (प्रसव) होने के मामले में आशा से आवश्यक पूछताछ की गयी. बताया गया कि विगत तीन माह में जो आशा के क्षेत्र से शून्य अथवा एक डिलीवरी आई हो ऐसी आशा पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बीसीएम श्वेता किरण को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी आशा की सूची तैयार कर अविलंब कार्यालय को भेजें ताकि इस तरह की आशा को कार्य से मुक्त किया जा सके. साथ ही वैसे स्वास्थ्य कर्मी जो स्वास्थ्य केंद्र नहीं जा रहे हैं उन पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. प्रसव के मामले में डोर टू डोर सर्वे कराकर प्रसव पीड़ित महिला को अस्पताल लाने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय कार्य स्थल पर उपस्थित होकर काम करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के द्वारा ओपीडी के साथ-साथ विभिन्न वार्ड, एक्स-रे रूम सहित अन्य का जायजा भी लिया गया. साथ चल रहे रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार और अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार को कई निर्देश दिए. इस मौके पर डीपीएम बृजेश कुमार सिंह, एनसीडीसी कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला आशा प्रबंधक, मनीष लाल, जिला लेखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार आर्या, पिरामल स्वास्थ्य के तौसीफ कमर, डॉ रोहित सिन्हा, डॉक्टर उत्तम कुमार, बीसीएम श्वेता किरण सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है