डीडीसी ने दुकानों में छापेमारी कर अवैध गुटखा व तंबाकू उत्पाद किये जब्त

डीडीसी अंजनी कुमार ने श्रावणी मेला में संचालित कई दुकानों में छापेमारी की. जिससे अवैध ढंग से बेची जा रही प्रतिबंधित गुटखा, सिगरेट, बीड़ी व अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:22 PM

-देवताओं की मूर्ति रखकर अवैध ढंग से दान मांगने के कार्य को कराया बंद, कटोरिया.डीडीसी अंजनी कुमार ने श्रावणी मेला में संचालित कई दुकानों में छापेमारी की. जिससे अवैध ढंग से बेची जा रही प्रतिबंधित गुटखा, सिगरेट, बीड़ी व अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त किया. डीडीसी ने बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार को नशीली पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. साथ ही कांवरिया मार्ग पर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को रख कर साउंड सिस्टम से अवैध ढंग से गाना बजाकर दान मांगने के कार्य को भी उन्होंने बंद कराया. साथ ही उक्त जगह को अविलंब खाली करने का सख्त निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि दुबारा मूर्ति रख कर अवैध ढंग से वसूली किये जाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को डीडीसी ने कच्ची कांवरिया पथ में पैदल चलकर दांडी आश्रम (गड़ुआ पहाड़) से अबरखा धर्मशाला श्रावणी मेला का जायजा लिया. साथ ही कांवरियों को मिल रही सेवाओं व सुविधाओं की भी जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने दुकानों का निर्धारित दर की भी जांच की. इस क्रम में उन्होंने पाया गया कि बहुत सारे दुकान ऐसे भी हैं, जिनका अभी तक निबंधन नहीं कराया गया है. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने चांदन सीओ को तुरंत सभी दुकानों का निबंधन करने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ सभी दुकानों से स्वच्छता शुल्क संग्रह करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version