मंदार तराई से हटेगा अवैध कब्जा, ग्राम श्री और व्यंजन मेला का स्थल चिह्नित
मंदार तराई से हटेगा अवैध कब्जा, ग्राम श्री और व्यंजन मेला का स्थल चिह्नित
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 20 शौचालय के साथ लगेंगे आठ गीजर
मंदार महोत्सव की समीक्षात्मक बैठक में लिये गये कई निर्णय फोटो 5 बौंसी 2. सीढ़ी रंगाई का जायजा लेते अधिकारीप्रतिनिधि, बौंसी. मंदार महोत्सव, बौंसी मेला और पापहारिणी मेला की चल रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. मंदार तराई स्थित सफा अनुयायियों के लिये बनाये गये रेन सेल्टर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीएम अजीत कुमार ने की. एडीएम द्वारा एसडीओ अविनाश कुमार की उपस्थिति में पिछले बैठक के बाद हुए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी. मुख्य रूप से मंदार तराई से मेला तक जाने वाले सड़क की मरम्मत कार्य समय पर पूरा कर लेने के साथ-साथ पीएचईडी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मंदार तराई में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में अस्थाई चेंजिंग रूम, 10 अस्थाई शौचालय के साथ 10 स्थाई शौचालय का निर्माण कराया गया है. ठंड को देखते हुए आठ गीजर लगाये जायेंगे. जबकि बौंसी मेला मैदान में 25 स्थाई शौचालय के निर्माण किए गए हैं. पेजजल के लिए पांच टैंकर की व्यवस्था के साथ-साथ वाटर एटीएम भी लगाये जायेंगे. इसके लिए सीओ कुमार रवि और बीडीओ अमित कुमार को वॉटर टैंकर रखने की जगह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही मेला मैदान के नाला सफाई के साथ-साथ शौचालय की साफ सफाई तीन शिफ्ट में करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि दोनों स्थलों को मिलाकर एक दर्जन सफाई कर्मी पीएचईडी विभाग द्वारा तैनात किए जायेंगे जो अपने ड्रेस कोड में रहेंगे. ईओ नेहा रानी को दोनों मेला की बेहतर साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पार्किंग और मेला मैदान की समतलीकरण करने की भी बात कही गयी. बताया गया की सफाई कर्मियों को चार भागों में बांटा गया है, जो तीन शिफ्ट में सफाई का कार्य करेंगे. ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग के साथ-साथ मेला में जाम की स्थिति ना हो इसके लिए महाराणा और बौंसी समीप रेलवे फाटक को ज्यादा समय तक बंद ना रहे इसके लिए कार्य करने की बात कही गयी. बैठक में सीएनडी खेल मैदान के चार दिवारी के भी रंग रोगन के साथ-साथ समतलीकरण करने की बात कही गयी. मालूम हो कि मेला अवधि में यहां पर 8 जनवरी से ही विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. चिह्नित जगह पर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मी के नहीं रहने पर पदाधिकारी ने नाराजगी भी जताई.
रंगाई का कार्य आरंभ
पिछले दिनों में बैठक का असर मेला की तैयारी का दिखने लगा है. मंदार तराई से पर्वत शिखर तक जाने वाली सीढ़ियों की रंगाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है .मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रंगाई कार्य की गुणवत्ता को और बेहतर करने का निर्देश दिया.
अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
बैठक के बाद पदाधिकारियों ने सबसे पहले रंगाई-पुताई का कार्य देखा. मंदार तराई में दुकानदारों द्वारा किये गये स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को देखकर एडीएम और एसडीएम ने अंचल अधिकारी को अविलंब कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर हटाने का निर्देश दिया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर 5000 से ज्यादा जुर्माने लगाने की भी बात कही. बौंसी बाजार के डैम रोड, स्टेशन रोड और बौंसी भागलपुर नेशनल हाईवे के साथ-साथ झपनियां गांव के अतिक्रमण को भी अविलंब हटाने की बात कही.बौंसी मेला में लगेगा ग्राम श्री और व्यंजन मेला
मालूम हो के पिछले दो वर्षों से ग्राम श्री और व्यंजन मेला आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज परिसर में लगाया जाता था. लेकिन दूर होने की वजह से यहां पर सैलानियों के साथ-साथ मेला घूमने आये लोगों की भीड़ नहीं रहती थी. जिसके कारण दुकानदारों को नुकसान होता था. बताया गया कि इस बार ग्राम श्री और व्यंजन मेला बौंसी मेला परिसर में ही लगाया जायेगा. समीक्षात्मक बैठक के बाद बौंसी मेला मैदान का निरीक्षण करने आये पदाधिकारी ने वीआईपी पार्किंग के समीप सड़क की दूसरी ओर यह दोनों मेला लगाने की बात कही है, जिसके लिए सीओ को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मौके पर मुख्य रूप से एडीएम विभागीय जांच मनोज कुमार, डीटीओ प्रेमकांत सूर्य, एसडीपीओ विपिन बिहारी, कुमारी अर्चना, कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि, खेल पदाधिकारी बबन कुमार, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद राय, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, धार्मिक न्यास समिति के शंकर प्रसाद सिंह, मनीष अग्रवाल, जयवंत सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है