अमरपुर में नहीं थम रहा अवैध बालू का उठाव, शाम ढलते ही माफिया हो जाते हैं सक्रिय
अमरपुर में नहीं थम रहा अवैध बालू का उठाव, शाम ढलते ही माफिया हो जाते हैं सक्रिय
अमरपुर. अमपुर में अवैध बालू का उठाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शाम ढलते ही क्षेत्र के मालदेवचक, तेतरिया किसनपुर, मादाचक, तारडीह, चौकर आदि प्रतिबंधित घाटों पर बालू माफिया सक्रिय हो जाते है और बेखौफ होकर पूरी रात बालू उठाव करने में जूट जाते हैं. बालू माफियाओं का एक नेटवर्किंग शहर के चौंक चौराहे पर तैनात होकर पुलिस की हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं. जिसकी जानकारी समय-समय पर अपने आकाओं को देते रहते हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मालदेवचक घाट पर शाम ढलते ही करीब दो दर्जन ट्रैक्टरों का जुटाव हो जाता है और पूरी रात बालू उठाव कर सलेमपुर पुल होते हुए विश्वम्भरचक के रास्ते गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाते है. मादाचक घाट पर भी माफिया सक्रिय है. शहर की सड़कों पर रात में बालू लदी दर्जनों ट्रैक्टरो की अवाजाही होती रहती है. पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने वाले पासर गिरोह के सदस्यों को एक रात के लिए माफियाओं द्वारा मोटी रकम दी जाती है. ग्रामीण बताते है कि बालू उठाव का खेल मैनेज तंत्र के सहारे चल रही है. रात में ट्रैक्टरों की आवाजाही से नदी किनारे बसे ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. बालू माफियाओं के दहशत के कारण ग्रामीण अधिकारियों को सूचना देने से भी कतराते है. मालूम हो कि मालदेवचक गांव में पुलिस को सूचना देने के मामले में विगत 18 मार्च 2022 को माफियाओं ने गांव के एक किसान रामकिशोर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया था. जबकि पिछले वर्ष बिरमां बालू घाट पर घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. घटना में नदी किनारे शौच करने गये बिरमां गांव के एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीण बालू माफियाओं की खौफ से शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं. कहते हैं खनन पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि समय-समय पर अवैध खनन रोकने को लेकर अमरपुर के विभिन्न घाटों पर छापामारी अभियान चलायी जाती है. बालू उठाव की सूचना मिली है. जल्द ही व्यापक तौर पर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छापामारी अभियान चलायी जायेगी. अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है