अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक हुआ फरार

एक ट्रैक्टर चालक अवैध बालू को लेकर भाग रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 6:45 PM

बांका. सदर पुलिस में मंगलवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को कझिया गांव के समीप से जब्त किया है. बताया जा रहा है कि गश्ती पदाधिकारी के के झा ढाकामोड़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक अवैध बालू को लेकर भाग रहा था. जिसे पुलिस ने पीछा किया तो चालक कझिया गांव के समीप ट्रैक्टर को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छत से नीचे गिरकर पांच वर्षीय बालिका हुई जख्मी.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के बैसा गांव में मंगलवार को एक पांच वर्षीय बालिका अपने छत पर खेल रही थी. इसी दौरान वे छत से नीचे गिर गयी और बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जख्मी के पिता उक्त गांव निवासी मनोज सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी छत पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान वे नीचे गिर गयी और बेहोश हो गयी. इस घटना में बच्ची का सर भी फट गया है.

तीस लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

.बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने कुनौनी गांव के समीप से एक युवक को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. मंगलवार को युवक का अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दोमुहान निवासी सचिन दास को 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया.

बांका जंक्शन के बाहर बैंक कर्मी से अज्ञात युवकों ने किया मारपीट

. बांका. बांका जंक्शन के बाहर को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी से अज्ञात युवकों ने मारपीट कर मोबाइल छीनकर फरार हो गया. वहीं मारपीट के दौरान कर्मी जख्मी हो गये. जख्मी जगतपुर निवासी पप्पू कुमार पासवान ने बताया कि वे को-ओपरेटिव बैंक सुल्तानगंज में काम करते है. रोजाना के तरह वे ट्रेन से बांका जंक्शन पर उतरे और पैदल घर जाने लगे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात युवकों ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर भाग गया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने डायल 112 की पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया है.

जमीन विवाद में दो पक्षाें के बीच मारपीट.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के चक्काडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षाें में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. वहीं मामले को लेकर जख्मी नंदकिशोर यादव ने थाना में आवेदन दिया. जख्मी नंदकिशोर यादव ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के संजय यादव, सुमन यादव व उसके परिवार वालों ने मारपीट किया. जिसमें नंदकिशोर यादव, उनकी पत्नी बेबी देवी व पुत्र राकेश कुमार जख्मी हो गये. इस संबधं में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version