चर्चित आयुष हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक दर्जन फरार आरोपी के घर चिपकाया इस्तेहार

14 अक्टूबर 2024 की शाम में अपहरण कर लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:27 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव के नागा टोला में पिछले वर्ष 14 अक्टूबर 2024 को मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल जमुआ गांव के बीएसएफ जवान पालन सिंह के पुत्र छात्र आयुष उर्फ किशन कुमार का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक दर्जन आरोपी के घर बुधवार को ढोल बजवाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि अगर अब भी आरोपी पुलिस के समक्ष या फिर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो वैसे आरोपी की घर के संपत्ति को पुलिस जल्द ही कुर्क करेगी. विदित हो कि मुंगेर जिले के सुपौल जमुआ गांव के उक्त छात्र अपने ननिहाल गुलनी कुशाहा गांव अपने नाना सरदार सिंह के घर आये थे. जहां की प्रेम प्रसंग मामले को लेकर छात्र का 14 अक्टूबर 2024 की शाम में अपहरण कर लिया था. 17 अक्टूबर 2024 को अलौली बहियार से छात्र का शव बरामद हुआ था. मामले में पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के साथ टेक्निकल सेल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. जहां अनुसंधान के क्रम में इस हत्याकांड की घटना को अंजाम देने में कुल 12 लोग और सामने आये. इसके बाद पुलिस ने ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दिया. लेकिन फरार रहने के कारण न्यायालय से ऐसे आरोपियों के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया. जिसके बाद बुधवार को थानाध्यक्ष मन्टू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अनि सज्जाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल गुलनी कुशाहा गांव के नागा टोला पहुंचे. जहां फरार चल रहे आरोपी शंभू सिंह, भोला सिंह, अनंत सिंह, छोटी सिंह, साधना सिंह, अभिनाश सिंह, अमरजीत सिंह, अशोक सिंह, शंकर सिंह, अमन कुमार, लड्डू सिंह सहित एक दर्जन आरोपी के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. जबकि इस मामले में आयुष कुमार, वंदना देवी, अजीत उर्फ झाको सिंह, शोभा देवी, बाबू उर्फ अमरजीत, मोनू सिंह, मृत्युंजय सिंह और अंकित कुमार अब भी सलाखों के पीछे जेल में बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version