बांका : कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा, सभी दुकानदारों सहित आमजनों को मास्क के उपयोग पर अनिवार्यता का दिशा निर्देश जारी किया है. इस बावत जिलाधिकारी ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. डीएम ने कहा है कि मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई भी सुनश्चित की जायेगी. इसके लिए जनप्रनिधियों की मदद से सभी लोगों को जागरुक भी किये जाने की बात बतायी गयी है.
राशि निकासी के लिए भीड़ हुई तो होगी कार्रवाई बांका. वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा लाभुकों को खातें में भेजी जा रही विभिन्न योजनाओं की राशि के लिए डीएम सुहर्ष भगत ने बैंक, सीएसपी आदि जगहों पर भीड़ एकत्र न करने का निर्देश देते हुए इंडिया पोस्ट पैमेंट के माध्यम से राशि भुगतान की बात कही है. डीएम ने कहा कि है कि किसी भी बैंक या सीएसपी पर भीड़ होने पर संबंधित बैंक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. लाभुकों नजदीक डाकघर, सीएसपी आदि जगहों पर निकासी के लाभुकों को भेजें, जिले में कुल 136 डाकघर हैं, जहां से भी लाभुक अपना राशि निकासी कर सकते हैं. साथ ही इंडिया पोस्ट पैमेंट के जरीये राशि की निकासी सुनिश्चित करें.