कटोरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एमडीए कार्यक्रम का शुभारंभ
कटोरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एमडीए कार्यक्रम का शुभारंभ
कटोरिया. कटोरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ. इस अवसर पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी, हेल्थ मैनेजर व चिकित्सक डाॅ विनोद कुमार के अलावा डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन की राधा व राधा देसले मुख्य रूप से उपस्थित रहे. विद्यालय की छात्राओं द्वारा एमडीए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई. पिरामल फाउंडेशन की राधा ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष दवाओं के माध्यम से जनसंख्या में कुछ संक्रामक रोगों की रोकथाम करना है. कार्यक्रम के तहत लक्षित समूहों को निर्धारित अवधि में दवाओं का वितरण किया जाता है, जिससे इन बीमारियों के प्रसार को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सके. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एमडीए अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. समय पर दवा का सेवन करें, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है