शंभुगंज.प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 रामपुर ढाढ़ी गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत पंद्रहवीं वित्त आयोग से नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का समारोहपूर्वक उद्घाटन पंचायत के मुखिया डा. दीपक कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर मुखिया ने बताया कि पकरिया पंचायत के विभिन्न वार्डों से संग्रहित कचरा का उठाव होकर आयेगा. संग्रहित कचरा में से ठोस, तरल, कांच या इलेक्ट्रिक कचरा को अलग-अलग करने का कार्य होगा. जिसे अलग-अलग निर्मित खाना में रखकर बाहर भेजने का कार्य होगा. इससे पंचायत को कुछ राजस्व की भी प्राप्ति होगी. विदित हो कि पंद्रहवीं वित्त आयोग से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का लगभग आठ लाख रुपए की लागत से निर्माण हुआ है. इस मौके पर उप-मुखिया मुकेश कुमार यादव, वार्ड सदस्य संजु देवी, विकास मित्र सोनी कुमारी, मनी शर्मा, मदन सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, शंकर रजक, अमित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक सनोज कुमार, तपन कुमार, देवेन्द्र कुमार, स्वच्छता कर्मी रानी देवी, संतोष रजक, भिखारी रजक, विलास रजक, दिनेश कुमार, मनोज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है