12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इयरफोन लगा पटरी पार कर रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, हुई मौत

मत्स्यगंधा के पूरब रेलवे ट्रैक पर हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम

मत्स्यगंधा के पूरब रेलवे ट्रैक पर हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र की बकुनिया पंचायत के परताहा निवासी पूर्व मुखिया सुनीता देवी व श्रीशरण यादव के 20 वर्षीय भतीजे का शनिवार की अहले सुबह ट्रेन की ठोकर लगने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीशरण यादव के भाई गुरुशरण यादव का 20 वर्षीय पुत्र सहरसा में अपने घर में रहकर पढ़ाई करता था. जो शनिवार को मत्स्यगंधा बुद्धा पब्लिक के पीछे अपने निवासित आवास से पढ़ने के लिए जा रहा था. जो मत्स्यगंधा के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रेन गुजरने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन ने शव को अपने कब्जे में लेकर अपने पैतृक गांव परताहा लाकर अंतिम संस्कार किया. लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि छात्र प्रिंस अपने दोनों कान में एयर फोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी होकर पढ़ने जा रहा था. जिस कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. प्रिंस के पिता अच्छे नाल वादक हैं. एक पुत्र पहले से ही कुछ अस्वस्थ था. दूसरा पुत्र प्रिंस था, जिसकी शनिवार को रेलवे ट्रैक पर मौत हो गयी. घटना के बाद शनिवार की दोपहर शव गांव पहुंचने से गांव में पूरी तरह सन्नाटा छा गया. पिता गुरुशरण यादव और माता सहित पूरे परिवार व गांव के लोग गमगीन हो गये. गांव के लोगों द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाया जा रहा है. लेकिन पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बुरा बना हुआ है फोटो – सहरसा 16 – घटना स्थल पर लोगों की भीड़ व बिखरे किताब कॉपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें