अमरपुर. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. आये दिन हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर जहां सवाल खड़ा हो रहा है. वहीं पुलिस गश्ती की भी पोल खुल गयी है. इतना ही नहीं पीड़ितों की शिकायतों के बाद भी पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है. ताजा मामला अमरपुर-इंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग में खेमीचक पेट्रोल पंप के समीप की है. जहां अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान व गुमटी का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमती सामान व नकदी की चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि वह खेमीचक पेट्रोल पंप के समीप किराये की दुकान लेकर दीपक किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाता है. रोजाना की भांति गुरुवार की रात करीब नौ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह दुकान के समीप अवस्थित पड़ोसियों ने फोन से सूचना दिया कि उनके दुकान में लगा ताला टूटा हुआ है व गेट में लगी कुंडी कटर मशीन से काट दी गयी है. सूचना मिलते ही अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला व गेट में लगी कुंडी को कटर से काट दिया गया है व दुकान में रखा प्रिंटर मशीन, इनवर्टर, फोटो स्टेट मशीन, बड़ा बैटरा, पांच बोरी चावल, आटा, रिफाइन व दुकान के गल्ले में रखा 5 हजार नकद व अन्य सामानों की चोरी हो गयी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये की कीमती सामान की चोरी कर ली है. वहीं दूसरी घटना में एक ही रात के अंदर चोरों ने संजय ई रिक्शा वाहन के शोरूम के समीप अवस्थित गालिमपुर गांव निवासी छोटू कुमार की गुमटी तोड़कर उनमें रखा सारे सामान की चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित दुकान व गुमटी मालिक ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. इसके पूर्व भी एक पखवाड़ा के अंदर शहर में करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटनाएं भी हुई है. पुलिस ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है