सुल्तानगंज से देवघर मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
कार्तिक मास में देवोत्थान एकादशी सहित अन्य प्रमुख तिथियों में सुल्तानगंज से बाबाधाम की तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की वाहनों में पिछले चार दिनों से अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.
कटोरिया. कार्तिक मास में देवोत्थान एकादशी सहित अन्य प्रमुख तिथियों में सुल्तानगंज से बाबाधाम की तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की वाहनों में पिछले चार दिनों से अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिस कारण सुल्तानगंज टू देवघर मार्ग पर स्थित कटोरिया बाजार में मंगलवार को दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती रही. जाम में लगी लंबी कतार में अधिकांश वाहन सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की ही थी. कटोरिया बाजार के सुईया रोड, देवघर रोड व बांका रोड में मंगलवार को ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त रखने में पुलिस गश्ती दल व मोबाइल टाइगर की टीम को खूब मशक्कत करनी पड़ी. जाम के दौरान स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से खरीदारी करने बाजार पहुंचे लोगों को भी कठिनाई झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है