किसानों की बढ़ रही समस्या. सरकार मांगों पर नहीं दे रही ध्यान
किसानों की बढ़ रही समस्या. सरकार मांगों पर नहीं दे रही ध्यान
बांका. अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले ने मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय गेट के समीप धरना व प्रदर्शन किया. इसके पूर्व दर्जनों किसानों ने अपने हाथों में पार्टी के बैनर तले शहर का भ्रमण किया. शहर के गांधी चौक स्थित यात्री शेड से पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबजी करते हुये गांधी चौक, आजाद चौक व डीएम कोठी होते हुये समाहरणालय पहुंचे. जिसका नेतृत्व पार्टी के कामरेड रणवीर कुशवाहा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. जिससे किसान किसानी छोड़कर पलायन करने पर मजबुर है. उन्होंने कहा कि सरकार को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देनी चाहिए और किसानों की अन्य मांगों को पूरा करना चाहिए. संघ की प्रमुख मांगों में सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार व नये निर्माण करने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली देने, बाढ़ व सुखाड़ का स्थायी निदान करने, एमएसपी का लाभ देने, कृषि मंडी को पुर्नबहाल करने, किसानों का कर्ज माफ करने, भूमि सर्वे व कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, शंभुगंज के मालडीह पंचायत में किसानों से सिंचाई के नाम पर अवैध वसूली को बंद करने व सदर प्रखंड के लखनौड़ी पंचायत के अंबा व धोरैया बांंध के सिलजोरी जोर का जीर्णोद्धार व कुंए का निर्माण कराने आदि शामिल है. बाद में संघ के शिष्टमंडल के द्वारा अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस मौके पर कामरेड बिरवल प्रसाद, पुष्पा देवी, रामचंद्र दास, विशेश्वर दास, बिरवल राय, विशेश्वर पंडित, शोभा कुमारी व महिलाल लैया सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है