रजौन थाना क्षेत्र में चोरों का बढ़ रहा आतंक, लोग परेशान
रजौन थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ रहा है. शुक्रवार की रात रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव निवासी जनार्दन चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार चौधरी के घर चोरों ने धावा बोलकर करीब 30 हजार नकदी उड़ा ले भागे.
बांका /रजौन. रजौन थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ रहा है. शुक्रवार की रात रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव निवासी जनार्दन चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार चौधरी के घर चोरों ने धावा बोलकर करीब 30 हजार नकदी उड़ा ले भागे. इस बाबत सुजीत कुमार चौधरी ने रजौन थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमे उसने कहा है कि चोर जब चोरी कर घर से निकल रहा था तो खटपट की आवाज होने पर उनकी पत्नी की आंखें खुल गयी और उन्होंने चोर को पहचान लिया. चोरी करने वाला गांव का ही व्यक्ति है. आवेदन में सुजीत चौधरी ने उस कथित चोर का भी नाम अंकित किया है. वहीं इसके दो दिन पूर्व रजौन थाना क्षेत्र के ब्लॉक के आगे न्यू मार्केट स्थित 2 गुमटी का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. रजौन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है