कोर्ट कर्मियों की अनिश्चतकालीन कलमबंद हड़ताल स्थागित, काम पर लौटे

कोर्ट कर्मियों की अनिश्चतकालीन कलमबंद हड़ताल स्थागित, काम पर लौटे

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:41 PM

बांका. राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर गत शुक्रवार से शुरू न्यायालय कर्मियों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शनिवार को स्थगित हो गयी है. संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष ऋतु राज व मुकेश कुमार एवं संगठन सचिव चंदन कुमार ने बताया कि संघ की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल के मामले में पटना में शनिवार को आयोजित बैठक में माननीय उच्च न्यायालय के अश्वासन के बाद जारी हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया गया. उच्च न्यायालय पटना में राज्य संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में राजेश्वर तिवारी व अन्य संघ के सदस्यों की बैठक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति बिपुल एम पंचोली, माननीय न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी, माननीय न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद एवं महाधिवक्ता बिहार सरकार की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें माननीय न्यायाधीशों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की एवं वर्तमान हड़ताल में एसोसिएशन द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर सभी ने शिकायतों से सहमति जतायी और आश्वासन दिया कि सभी मामलों को एक माह के अंदर जल्द से जल्द सुलझा लिया जायेगा. जिसके बाद हड़ताल को स्थगित करते हुये सभी कोर्ट कर्मी अपने काम पर लौट आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version