78वें स्वतंत्रा दिवस को लेकर जिले भर में देशभक्ति का माहौल है. सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी-निजी कार्यालय व संस्थान, विभिन्न पार्टी, सामाजिक संगठन के साथ आम लोगों ने ध्वजारोहण की विशेष तैयारी की है. गुरुवार को इन सभी संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. एक दिन पहले ही सारी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम आरएमके इंटर स्कूल मैदान में आयोजित होगा. यहां राष्ट्रीय झंडोत्तोलन सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता करेंगे. मौके पर डीएम अंशुल कुमार, एसपी डाॅ. सत्यप्रकाश के साथ सभी आलाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहेंगे. झंडोत्तोलन से पूर्व पारण परेड का भी निरीक्षण किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी चल रही है. मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दर्शक दीर्घा को भी तिरंगा पट्टी देकर बेहद उम्दा ढंग से सुशोभित किया गया है. दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. मंच और पूरे मैदान में सशस्त्र बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. आसपास की परिधि में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. मुख्य द्वार से लेकर मंच तक पुलिस बलों की तैनाती है. इसके अलावा सभी चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थल के साथ सभी संवेदनशील स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बापू, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर, शहीद भगत सिंह, शास्त्री जी, वीर कुंवर सिंह व कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया जायेगा. आरएमके में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम तय है. इसके बाद बांका समाहरणालय, आरक्षी केंद्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, सीएस कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय आदि में ध्वजारोहण किया जायेगा. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पर्व को लेकर महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई और पेंटिंग सुनिश्चित की गयी है. जबकि, अन्य सरकारी कार्यालय व भवनों में भी व्यापक साफ-सफाई के कार्य किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है