उद्यमिता के क्षेत्र में मिसाल बन रहा भारत

डा. मुकेश कुमार ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित तीन दिवसीय सेमीनार में रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था को बेहतर बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:16 PM

चांदन धबोना गांव निवासी डॉ. मुकेश कुमार ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में सेमीनार में रिसर्च पेपर किया प्रस्तुत

बांका. जिले के चांदन धबोना गांव निवासी सह मगध विश्वविद्यालय बोधगया केएलएस कॉलेज नवादा के अर्थशास्त्र एचओडी डा. मुकेश कुमार ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित तीन दिवसीय सेमीनार में रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा है कि भारत आज उद्यमिता के क्षेत्र में मिसाल पेश कर रहा है. जिसमें देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. सर्वाधिक द्वितीय युवा आबादी की वजह से आज भारत का तेजी से विकास हो रहा है. डॉ. कुमार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना, कौशल भारत मिशन आदि पर प्रकाश डाला. कहा कि 2047 तक प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की परिकल्पना की है. उसमें अर्थशास्त्रियों की अहम भूमिका होगी. वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी बेरोजगारी पर अपनी राय दी. कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा सरकार के अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रविंद्र बलियाला, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वीसी तपन कुमार शांडिल्य, केयू के वीसी प्रो. सोमनाथ सचदेवा, मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार, बिलासपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एडीएन बाजपेयी, प्रो. अनिल कुमार ठाकुर, ओपेन यूनिवसिर्टी रांची के वीसी प्रो. टीएन साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version