2027 तक भारत बन जायेगा दुनिया का टॉप थ्री देश -राजनाथ

2027 तक भारत बन जायेगा दुनिया का टॉप थ्री देश -राजनाथ

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:00 PM

प्रतिनिधि, बांका/शंभुगंज 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया का टॉप थ्री देश में शुमार कर जायेगा. जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी 2014 से ही लगातार काम कर रही है. भारत लगातार विकास करते हुये अर्थव्यवस्था में विश्व की पांचवीं बड़ी शक्ति बन चुकी है. भारत की बात आज अंतराष्ट्रीय मंचों पर सुनी जाती है. उक्त बातें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएए प्लस स्कूल शंभुगंज के मैदान पर एनडीए के जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहीं. उन्होंने कहा कि देश में कई क्रांतिकारी परिवर्तन हुये है. रक्षा सौदा में जो भारत कभी तोप, गोले, बम व मिसाइल आदि दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे, आज यह सब भारत में निर्माण हो रहा है व विदेशों को करीब 31 हजार करोड़ रुपये का निर्यात कर रही है. हमारे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे पड़ोसी देशों से बेहतर रिश्ते हमें चाहिए. इसके लिए हमारे पीएम नरेंद्र मोदी लगातार प्रयासरत रहे है. बावजूद विगत वर्षो में पड़ोसी देशों द्वारा आतंक फैलाने का प्रयास किया गया. जिसका हमारी सेना ने उनके घर में माकूल जबाब दिया है. आज भारत बदल चुका है. हम मजबुर नहीं मजबुत देश है. हम किसी को आंख नही दिखाते, लेकिन आंख दिखाने वाले को माकुल जबाब देने से नही चुकते. 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था, जो अब पांचवीं बड़ी शक्ति बनकर उभरा है. यह अर्थशास्त्री का कहना है. आज भारत की बात अंतराष्ट्रीय मंचों पर सिर्फ सुनी नहीं जाती, बल्कि उनकी बातों पर अमल किया जाता है. दुनिया के देश आज भारत के पीएम को अपने यहां हर बड़े मसले के लिए बुलाते है. यही हमारे सबसे बड़ी ताकत है. यूक्रेन-रुस युद्ध का हवाला देते हुये कहा कि युद्ध के समय 22 हजार भारतीय बच्चे यूक्रेन में फंसे थे. पीएम मोदी ने पुतिन, जेलेस्की व बाइडन से बात कर करीब साढ़े चार घंटा युद्ध विराम कर भारतीय बच्चों को स्वदेश लाया. कतर में काम कर रहे एक पूर्व नौ सेना अधिकारी को किसी मामले में फांसी की सजा हो गयी थी, पीएम मोदी ने कतर के राष्ट्रपति से जब बात किया तो उनकी सजा ही माफ कर दी गयी. यही भारत की ताकत है, जो दुनिया अब समझ चुकी है. देश के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुबे बिहार भी विकास कर रहा है. यहां 1 लाख करोड़ रुपया से सड़के बन रही है. दरभंगा का एयरपोर्ट चालू हो गया है. 14 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर मिल चुका है. रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव हुये है. सीएम नीतीश ही एक ऐसा मुख्यमंत्री है, जिनके उपर इतने लंबे समय के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा है. अंत में उन्होंने कहा कि मोदी नाम एक गारंटी है, जो कहते है वो करते है. देश की आन-बान-शान के लिए प्रत्याशी को 5 लाख मतों से जीताने की अपील की. इसके पूर्व एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, जयंत राज, सांसद प्रत्याशी गिरिधारी यादव, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, विधायक निक्की हेम्ब्रम, एमएलसी विजय कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव सहित एनडीए के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री जयंत राज ने किया. विरोधियों पर किया जमकर प्रहार कांग्रेस सरकार में गरीबी हटाओं नारा था, जो आज सबके सामने है. विपक्षी कहते है सत्ता में आयेंगे तो पीएम को जेल भेज देंगे. मैं कहता हुं कि जो लोग स्वयं जेल व बेल पर है, उनकी यह बड़ी-बड़ी बाते जनता समझ रही है. लालटेन की जगह एलइडी का युग आ गया है. लंबे समय से भ्रष्टाचारी रहे लोगों का समय समाप्त हो चुका है. कहा कि नवरात्रि चल रहा है. बावजूद बड़ी-बड़ी मछलियां तली जा रही है. आखिर ये दुनिया को क्या दिखाना चाह रहे है. अहंकार ऐसा भी नही होना चाहिए कि लोगों के परिवार तक कुछ भी कह दे. पीएम मोदी का पूरा भारत परिवार है. हमलोग परिवार के लिए नहीं, देश व जनता के लिए काम करते है. कुछ लोग सिर्फ परिवार के बारे में ही सोचते है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि सत्ता में आने के बाद परमाणु बम समाप्त कर देंगे. हमारे पड़ोसी देश परमाणु संपन्न है. पूर्व पीएम अटल जी ने पोखरण में परमाणु बम का परीक्षण कर दुनिया को उसी समय संदेश् दे दिया है. भाजपा अपने घोषणा पत्र में 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले को देगी मुफ्त इलाज भाजपा का जल्द ही घोषणा पत्र जारी होने जा रहा है. पीएम मोदी ने मुझे घोषणा पत्र का जिम्मा सौंपा है. अब भाजपा अगले जुलाई माह से देश के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को चाहे वह किसी जाति व धर्म का हो, उसे मुफ्त इलाज की सुविधा देगी. आगे कहा कि कोरोना काल से चालू हुये 5 किलो मुफ्त राशन अगले 5 वर्ष तक जारी रहेगा. गरीबों के घर में स्वच्छ पेयजल के लिए नल का जल, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी लाभुक परिवारों को दिया जायेगा. साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड से बिहार के 87 लाख परिवारों को 5 लाख की चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version