12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुर के प्रतिबंधित घाटों से धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव, राजस्व की क्षति

अमरपुर के प्रतिबंधित घाटों से धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव, राजस्व की क्षति

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिबंधित घाटों पर इन दिनों बालू माफियाओं की कारतूत सिर चढ़कर बोल रहा है. बालू माफिया धड़ल्ले से क्षेत्र के प्रतिबंधित तारडीह, तेतरिया किसनपुर, मालदेवचक, चोकर, मादाचक, डुबौनी आदि घाटों से धड़ल्ले से बालू उठाव कर रहे हैं. बालू माफिया शाम ढलते ही अवैध घाटों पर सक्रिय हो जाते हैं और पूरी रात बालू उठाव में जुट जाते है. बालू उठाव की एवज में प्रति ट्रैक्टर ढाई से तीन हजार रुपये तक की वसूली की भी बात समाने आ रही है. रात के अंधेरे में शहर की सड़कों पर दर्जनों बालू लदी ट्रैक्टर फर्राटे भरते नजर आ रही है. इन ट्रैक्टरों के आगे माफियाओं के शागिर्द कार व अन्य वाहनों पुलिस की हर गतिविधियों की खबर एक दूसरे को देते है. नदी किनारे बसे ग्रामीण बताते है कि जिस तरह माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे है, ऐसा पहली बार देखने को मिल रही है. पूर्व में यदा -कदा अवैध घाटों से बालू उठाव होती थी, लेकिन अब तो अनवरत बालू माफियाओ द्वारा बालू उठाव किया जा रहा है. बालू माफिया शाम ढलने के बाद घाटों पर सक्रिय हो जाते हैं. जिस कारण ग्रामीणों के बीच किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. बालू माफियाओ के भय से ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. शाम ढलने के बाद माफियाओं के शागिर्दों की वाहन शहर में चक्कर लगाना शुरू कर देता है. कुछ शागिर्द थाना गेट के समीप तो कुछ चौंक चौराहे पर तैनात रहकर पुलिस प्रशासन की गतिविधियों पर नजर बनाये रखते हैं. ग्रामीण सुत्रों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बालू उठाव के खेल में सलेमपुर पंचायत के एक चौकीदार का पुत्र व अमरपुर शहर के एक माफिया की अहम भूमिका है. बालु माफिया मालदेवचक के अवैध घाट से बालू उठाव कर सलेमपुर पुल के नहर होते हुए विश्वंभरचक मुख्य सड़क होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाते है और मोटी रकम में बालू की बिक्री करते हैं. पूर्व में बालु उठाव के खेल में कई थानेदारों को अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ी थी. पूर्व में कई घाटों पर वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प भी हो चुकी है. लेकिन फिर भी बालू उठाव का खेल यहां अनवरत जारी है. -कहते हैं खनन पदाधिकारी मामले को लेकर खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि अवैध खनन रोकने को लेकर आये दिन अवैध घाटों पर छापामारी की जाती है. छापामारी के तहत जब्त बालू लदी ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती है. अवैध खनन में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही क्षेत्र के अवैध घाटों पर सघन छापामारी चलाकर कार्यवाही किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें