20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में नव नामांकित छात्रों का ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम जारी

छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी आदि प्रस्तुत किया

बांका. सदर प्रखंड के लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज में नव-नामांकित छात्रों का एआईसीटीई के मापदंड के अनुसार ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम विगत 23 सितंबर से आरंभ हो गया है. जो आगामी 6 अक्टूबर तक कई आयोजित किया जाना है. इस कड़ी में गुरूवार को कॉलेज में आर्ट एंड कल्चर क्लब के द्वारा प्रेरण कार्यक्रम किया गया. जिसमें प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी आदि प्रस्तुत किया. कॉलेज प्राचार्य डा. शब्बीरुदीन ने बताया है कि नव नामांकित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए सभी विभागाध्यक्षों, सहायक प्राध्यापक एवं सह कर्मियों आदि से परिचय सहित यह कार्यक्रम संस्थान के उन्मुखीकरण से संबंधित है. कार्यक्रम के तहत छात्रों को दैनिक जीवन शैली, विभिन्न शाखाओं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, छात्रवृति योजनाओं, एंटी रैगिंग सेल, एससीएसटी सेल, महिला सेल सहित सभी प्रमुख विभागों की जानकारी दी जाती है. ताकि नये छात्र छात्राओं का कॉलेज के गतिशील परिसर में समावेश हो सके. मौके पर मीडिया प्रभारी प्रो. मनोज भास्कर ने बताया की अभी तक करीब 270 से अधिक बच्चों का नामांकन हो चुका है. और नामांकन प्रक्रिया अभी 27 सितंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया है कि इस बार बांका के आसपास के क्षेत्र से काफी नामांकन हुआ है. जिससे की स्थानीय छात्र छात्राओं में भी स्कारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कार्यक्रम में इंडक्शन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस प्रो. रूपाली कुमारी, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो. अमित दीपांकर, प्रो. अमृत कुमार, प्रो. हिमांशु शेखर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें