बांका: जिले में अनलॉक टू जारी है. प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य है. बावजूद लोग खुलेआम बाजार में इधर से उधर बेखौफ घूमते देखे जा रहे हैं. जबकि कोरोना ने जिला में अपना पांव पसार रखा है. नित्य कोरोना के पॉजिटिव मरीज भी मिल रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बांका से 4 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जो सभी बांका सदर के ही रहने वाले हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गयी है.
जिसमें सर्वाधिक बांका सदर के 70 लोग शामिल हैं. जबकि जिले भर में 229 लोग ठीक होकर घर वापसी भी कर चुके हैं. बांका में फिलवक्त 23 एक्टिव मरीज मौजूद है. जिसमें बांका सदर के 15 मरीज शामिल हैं. इन सभी ईलाज लकड़ीकोला स्थित कोरोना संक्रमित वार्ड में चल रहा है. उधर कोरोना को लेकर लगातार सैंपलिंग कार्य जारी है. रविवार को 235 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमएस पटना भेजा गया है. इसके अंतर्गत बाराहाट टीम के द्वारा 70, कटोरिया टीम के द्वारा 65, रजौन टीम के द्वारा 70 एवं बांका टीम के द्वारा 30 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है. मालूम हो कि जिले से लगातार कोरोना संक्रमितों का सैंपल लेकर पटना भेजा जा रहा है. कुल 8 सौ संदिग्धों की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग पड़ी हुई है.
अमरपुर. पहली सोमवारी आज से सावन माह आरंभ हो रही है. लेकिन इस बार मंदिर के पट नहीं खुलेंगे. श्रद्धालुओं को अपने घरों में ही रहकर भगवान भोले की अाराधना करना है. इस बार मंदिर में जलाभिषेक व मेला का आयोजन नहीं होगा. डीएम ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करते हुये इसे सख्ती से लागू करने की बात कहीं है. इसको लेकर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी व सीओ सुनील कुमार साह ने सभी चौकीदार को सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों व अध्यक्ष को आदेश पत्र देने का निर्देश दिया है. प्रशासन के द्वारा सुप्रसिद्ध मंदिर जैष्ठगौर नाथ, मेढ़ियानाथ समेत अन्य मंदिर परिसर को बांस व बल्ला लगाकर बंद कर दिया गया है. साथ ही विभिन्न मंदिरों में चौकीदारों की तैनाती कर दी गयी है.