महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों को दी गयी योजनाओं की जानकारी
प्रखंड सभागार में बुधवार को जीविका परियोजना के तहत महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुई.
फुल्लीडुमर. प्रखंड सभागार में बुधवार को जीविका परियोजना के तहत महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुई. कार्यक्रम में संजीवनी महिला संकुल तेलिया पहाड़, जीवन शक्ति महिला संकुल खेसर, नारी कल्याण महिला संकुल सहित भितिया कैडरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधक अंजली श्रेया, सामुदायिक समन्वयक आनंद राज व मुकेश कुमार उपस्थित थे. प्रतिमा कुमारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड के 11 पंचायत में कुल 102 ग्राम संगठन में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का एलईडी स्क्रीन के लाइव माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम संगठन के स्थलों पर कैडर को योजनाओं से लाभाविंत हो रहे विभिन्न ग्राम संगठन के महिलाओं से विभिन्न योजनाओं का फीडबैक, फॉर्मेट भरने, एप पर अपलोड करने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में सभी संकुल के कैडर उपस्थित थे. यह कार्यक्रम सभी ग्राम संगठनों में 75 दिनों तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है