सेविकाओं को दी गयी बुनियाद केंद्र के योजनाओं की जानकारी, वृद्ध, दिव्यांग व विधवा को मिलेगा लाभ

समाज कल्याण विभाग के तहत बांका प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित बुनियाद केंद्र वृद्धजनों, दिव्यांगजनों व विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा व उसकी देखभाल में लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:38 PM

बांका. समाज कल्याण विभाग के तहत बांका प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित बुनियाद केंद्र वृद्धजनों, दिव्यांगजनों व विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा व उसकी देखभाल में लगी है. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर शनिवार को बुनियाद केंद्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका विधिवत शुभारंभ सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अभय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र, संजीवनी सेवा वाहन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी. जिसमें फिजियोथेरेपी के तहत कमर दर्द, जोड़ों में दर्द, पीठ दर्द, कोहनी दर्द, गर्दन में दर्द, जकड़न, कंधों का जाम होना, साइटिका, लकवा हाथ पैर में झुनझुनाहट एवं भारीपन, कलाइयों एवं उंगलियों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द एवं तनाव, कमजोरी, सर्जरी एवं फ्रैक्चर होने के बाद अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा व्यायाम पद्धति के द्वारा फिजियोथैरेपी से सफल लाभ के बारे में समुचित जानकारी दी गयी. वहीं आंखों में जलन, दर्द, थकान, आंखों से कम दिखना, धुंधलापन होना, आंखों का लाल, सूजन होना, धुंधली दृष्टि या दोहरी दृष्टि, कम रोशनी में देखने में परेशानी, लंबे समय तक आंखों का लाल रहना आदि परेशानी के लिए केंद्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया गया. कहा कि यहां उज्जवल दृष्टी योजना के तहत 50 साल से अधिक उम्र के महिला व पुरुष के आंखों जांचों के बाद नि:शुल्क चश्मा का वितरण बुनियाद केंद्र के द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा सुनने एवं बोलने संबंधी जांच सेवाएं छोटे बच्चों को बोलते समय हकलाना, तुतलाना, बातों को दोहराना एवं अन्य बोलने संबंधी समस्याओं के निदान के लिए स्पीच थैरेपी की व्यव्स्था यहां मौजूद है. साथ ही सुनने में दिक्कत आना, कम सुनाई देना, कानों से झींगुर जैसा आवाज आने संबंधी समस्याओं का निदान के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी. इस संबंध में सहायक निदेशक ने बताया है कि बुनियाद केंद्र की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है. इस कड़ी में सेविकाओं को प्रथम चरण में योजना की जानकारी दी गयी है. इस मौके पर प्रबंधक अमीर कुमार, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर शैलेश कुमार, नेत्र सहायक उमाशंकर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version