कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत कठौन गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय परिसर में गुरूवार को घरेलू रसोई गैस सिलिंडर से खाना बनाने के दौरान आग से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्थानीय ग्रामीण महिला-पुरूषों व रसोई गैस उपभोक्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान मॉक-ड्रिल करके लोगों को आग नहीं लगे या अगर लग जाए तो क्या करें व क्या नहीं करें की प्रैक्टिकल जानकारी दी गयी. उपस्थित लोगों को बताया गया कि आग लगने के दौरान घबराने की बजाय धैर्य रखने की जरूरत होती है. चौधरी एचपी गैस एजेंसी कठौन के सौजन्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि गैस सिलिंडर से खाना बनाने के दौरान असावधानियां होने पर आग की घटनाएं घटित हो जाती है. इस क्रम में प्रशिक्षक दिनेश कुमार दास ने बताया कि गैस सिलिंडर को हमेशा खडा रखें. गैस चूल्हा को सिलिंडर के स्तर से हमेशा उंचे जगह पर रखें. जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद चूल्हे के वाल्व से बंद करें. रेगुलेटर के पाइप की समय-समय पर सफाई करें. पुराना पाईप को बदलते रहें. रसोई घर में एक सूती कपडा भिंगा कर रखें. ताकि आपात स्थिति में आग बुझाया जा सके. प्रशिक्षण के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग को सावधानी, धैर्य व आसान टिप्स से बुझाने के बारे में भी बतलाया गया. जिसमें खाली बाल्टी व जूट के भींगे बोरे का उपयोग करके आग पर नियंत्रण करना सिखलाया गया. इस मौके पर गैस एजेंसी के संचालक महेश चौधरी, शिक्षिका खुशबू कुमारी, निर्मला कुमारी, शिक्षक जितेंद्र कुमार के अलावा काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है