आपदा से बचाव की मिली जानकारी

स्कूली छात्रों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:50 PM

बांका. डीएम के निर्देश पर जिले के 11 विद्यालयों में विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए एनडीआरएफ जवानों द्वारा परिचय अभ्यास कार्यक्रम आयोजन कराया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिले में गत 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक आयोजित होना है. इस कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौंनी रजौन में परिचय अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एनडीआरएफ टीम व प्रशिक्षित आपदा मित्र द्वारा प्रशिक्षण सह मॉक अभ्यास किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचने की विस्तृत जानकारी दी गयी. छात्र-छात्राओं को भूकंप, डूबने, आग लगी जैसे स्थिति में किए जाने वाले त्वरित कार्रवाई से अवगत कराया गया. वहीं घटना के बाद घायल व्यक्तियों के प्राथमिक उपचार जैसे फ्रैक्चर, सीपीआर, रक्तस्राव को रोकने की विधि की जानकारी दी गयी. मालूम हो राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नई दिल्ली द्वारा तैयार योजना के अनुसार 9वीं बटालियन राज्य आपदा मोचन बल बिहटा पटना से जिले में एनडीआरएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो निर्धारित तिथि के अनुसार संबंधित विद्यालय में प्रशिक्षण सह मॉक ड्रील कर बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. इस मौके पर एनडीआरएफ के कमांडर गौतम कुमार, शिवमणी वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह, मास्टर ट्रेनर हेमशंकर कुमार, वरीय शिक्षक उदयकांत मंडल, राकेश रंजन, फिरोज आलम सहित सभी शिक्षक व बच्चें मौजूद थे.

कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में रहने के लिए छात्रों का हुआ नामांकन

बांका. डीडीसी अंजनि कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को छात्रावास चयन समिति के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास लक्ष्मीपुर में चयनित छात्रों का नामांकन लिया गया. साथ ही डिजिटल अध्ययन कक्ष में मार्गदर्शन सह प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

एससी-एसटी विद्यालयों में नियमित रूप करायें मेस का संचालन

बांका. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यालयों में मेस संचालन को लेकर डीडीसी अंजनि कुमार ने मंगलवार को कार्यालय वेश्म में एक बैठक की है. जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह विद्यालय प्रबंधक धोरैया व चांदन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक धोरैया व चांदन सहित विद्यालय प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे. बैठक में डीडीसी ने कहा कि एससी व एसटी विद्यालयों में नियमित रूप से मेस का संचालन किया जाना है. साथ ही विद्यालय की अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version