बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खेल रहे मासूम की मौत
बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खेल रहे मासूम की मौत
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव में बाइक की टक्कर से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वारसावाद गांव निवासी बेचन देव यादव का पुत्र आदित्य कुमार अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था, तभी गांव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर बालक को टक्कर मार दी. जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की शोर पर दौड़े परिजनों और ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गयी. जिसके बाद फिर बाइक चालक ने इलाज कराने की खर्चा देने की बात कही. उसके बाद आनन-फानन में जख्मी बालक को उपचार के लिये डोमो गांव स्थित प्राइवेट चिकित्सक के पास लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी बालक को अमरपुर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन जख्मी बालक को लेकर रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचे. जहां चिकित्सक डा. दिवाकर सिंह ने 6 वर्षीय बालक आदित्य कुमार मृत घोषित कर दिया. इससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां जुशी देवी एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाईयों में छोटा था. घटना के बाद केस न हो इसको लेकर समझौता का प्रयास किया जा रहा है. शंभुगंज पुलिस घटनाक्रम पर नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है