विद्यालय के शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों का किया निरीक्षण

विद्यालय के शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:26 PM

कटोरिया. सुईया बाजार स्थित जगन्नाथ मोदी सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को भागलपुर के विभाग निरीक्षक विनोद कुमार, संस्कार केंद्र प्रमुख परमेश्वर कुमार, आनंद राम ढांढनियां व सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार पहुंचे. साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए. प्रधानाचार्य रंजीत कुमार मिश्रा ने आश्वस्त कि आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझाव व निर्देशों पर जल्द कार्य पूर्ण होगा. इस अवसर पर स्थानीय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने सभी अतिथियों को बारी-बारी से अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. अमरपुर के समाजसेवी महेंद्र प्रसाद साह के सौजन्य से विद्यालय में शिक्षण शैली को सुदृढ़ करने के लिए अनुदान के रूप में वाई-फाई की राशि प्रदान की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रोहित कुमार ,शिवनंदन कुमार यादव, मुकेश कुमार, टिंकू कुमार एवं बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version