Loading election data...

प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर निदेशक ने किया स्थल का निरीक्षण, दिये निर्देश

सरकारी भूमि को अतिक्रमण किये गये लोगों को नोटिस निर्गत करते हुये अतिक्रमणमुक्त कराये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:48 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को डीआरडीए निदेशक निवास कुमार के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ मनोज कुमार, प्रमुख गौतम प्रकाश, उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. मौके पर निदेशक ने बीडीओ व सीओ को प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए शीध्र ही जमीन का सीमांकन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण किये गये लोगों को नोटिस निर्गत करते हुये अतिक्रमणमुक्त कराये. निदेशक ने बताया कि भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होने के साथ ही निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा. फिलवक्त जमीन के आभाव में निर्माण कार्य शुरु नही हो पाया है. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को जमीन सीमांकन करने व अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए कई दफा वरीय व स्थानीय अधिकारियों के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया है. डीएम, डीडीसी, डीसीएलआर आदि के द्वारा भी भूमि का जायजा लिया गया है. जिले के विभिन्न अंचलों के अमीन के द्वारा भी भवन निर्माण को लेकर जमीन की मापी करायी गयी है. जिसका प्रतिवेदन भी जिला को उपलब्ध करायी गयी है. बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है, उतनी जमीन उपलब्ध नही हो पा रही है. जिसकी वजह से यहां निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. निदेशक के निरीक्षण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता लखनलाल देव, संजय कुमार मोदी, नवल यादव, प्रसनजीत राय, पंसस प्रतिनिधि अनिल राय, अंचल अमीन अजीत कुमार, अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक केदार यादव, सरपंच प्रतिनिधि चंदन कुमार साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version