25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने किया आरएमके ग्राउंड का निरीक्षण

ग्राउंड के दक्षिणी छोर पर बने दर्शक दीर्घा क्षतिग्रस्त

बांका. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिले में तैयारियां शुरु कर दी गयी है. जिला समाहरणालय परिसर, अनुमंडल परिसर, मुख्य कार्यक्रम स्थल आरएमके ग्राउंड सहित अन्य सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में साफ-सफाई, समतलीकरण व रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को समान्य शाखा प्रभारी अमित कुमार, एनडीसी शैलेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल आरएमके ग्राउंड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ग्राउंड के दक्षिणी छोर पर बने दर्शक दीर्घा क्षतिग्रस्त पाया गया. जिसकी मरम्मति कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया. इसके अलावा मैदान की साफ-सफाई, बिजली, मुख्य स्टेज का जायजा लिया गया. मुख्य स्टेज में चल रहे मरम्मति व रंग-रोगन कार्य को देखा. मौके पर मजदुरों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जिला नाजिर मनोज कुमार, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक अंजनी राम, नगर परिषद कर्मी राजकुमार आदि मौजूद थे. 2. एसडीएम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम हो लेकर दिये निर्देश बांका. एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लूम को लेकर गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष शामिल हुये. मौके पर एसडीएम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लूम के पूर्व सारी प्रशासनिक तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही दोनों त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की बात कही गयी. वहीं संवेदनशील जगहों व शोभा यात्रा एवं जुलूस के लिए रुट चार्ट तैयार कर इसकी सूची ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कहीं गयी. एसडीएम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर विधि व्यवस्था संधारण व निकाले जाने वाले शोभायात्रा और जुलूस के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें