16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : पंजवारा थाना भवन निर्माण को लेकर जमीन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इंटर स्तरीय गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर के समीप है बड़ा सरकारी भूखंड

बाराहाट. पंजवारा थाना के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने के लिए अधिकारियों के बीच एक बार फिर हलचल देखी जा रही है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों में पंजवारा थाना के भवन निर्माण को लेकर कई चरणों में जमीन तलाशी के उपरांत अधिकारियों के अंतिम निर्णय के बावजूद अब तक भवन निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. लेकिन बुधवार को अंचलाधिकारी विकास कुमार, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह के साथ पंजवारा, लौढ़िया खुर्द, सबलपुर पंचायत के हल्का कर्मचारी एवं अमीन उज्जवल कुमार ने इंटर स्तरीय गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर के समीप एक बड़े सरकारी भूखंड होने की बात बतायी. सूत्र बताते हैं कि फिलहाल इस जमीन पर कोई विवाद नहीं है और अंचल स्तर पर इसी जमीन को लेकर पंजवारा थाना के भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजे जाने की संभावना है. हालांकि अधिकारियों की टीम ने पंजवारा में भी एक और सरकारी भूखंड पर पहुंचकर उसका भी अवलोकन किया. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पंजवारा थाना के भवन निर्माण को लेकर जमीन की उपलब्धता के लिए बुधवार को क्षेत्र में पहुंचे हुए थे. शीघ्र ही चिन्हित किये गये जमीन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें