डीएम ने श्रावणी मेला को लेकर सभी धर्मशालाओं की मरम्मत व रंग-रोगन का दिया निर्देश

धर्मशालाओं की मरम्मत व रंग-रोगन का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:14 PM

डीएम ने श्रावणी मेला को लेकर सभी धर्मशालाओं की मरम्मत व रंग-रोगन का दिया निर्देश

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में श्रावणी मेला की तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित

प्रतिनिधि, बांका

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी के निमित्त डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा. सत्यप्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. समाहरणायल सभागार में आयोजित इस बैठक के दौरान डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सभी धर्मशालाओं की मरम्मति, रंग-रोगन का निर्देश दिया.पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, शौचालय, चलंत शौचालय से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य विभगा के कार्यपालक अभियंता को निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू करने को कहा गया. वन विभाग को कांवरिया पथ के दोनों तरफ जितने पेड़ और टहनियां हैं उसकी छंटाई करने का निर्देश दिया गया. सड़क मार्ग के किनारे स्थित पेड़ों की रंगाई की बात कही गयी. डीएम ने पर्यटन पदाधिकारी को पर्यटन विभाग से संबंधित सभी स्थलों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ करने को कहा. वहीं दूसरी ओर एसपी ने कांवरिया पथ की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि अभी से कांवरिया मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में सतत माॅनिटरिंग शुरु कर दें. नक्सल क्षेत्र होने की वजह से खास एहतियात व तैयारी का निर्देश दिया. बैठक में सभी विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version