विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी आरंभ हो गयी है.
बौंसी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी आरंभ हो गयी है. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में इसके लिए लगातार बैठक की जा रही है. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रेक्षक एवं बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं. अधिकारी व बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने नये मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं को जागरुक करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में भारी संख्या में जोड़ने का निर्देश दिया है. फार्म 6,7 एवं 8 पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि अपने छात्रों के अभिवावकों से संपर्क स्थापित कर व्यस्क मतदाता ना छूटे इसकी जानकारी लेकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करें. फार्म 6 का कार्य नये मतदाता को जोड़ना, 7 दोहरी प्रविष्टि या मृत मतदाता का नाम सूची हटाना जबकि फार्म 8 का कार्य मतदाता के नाम, फोटो, पता या किसी तरह की सुधार करना है. इस मौके पर सीडीपीओ सरिता कुमारी,जीविका के बीपीएम मनोज कुमार,एमडीएम प्रभारी, सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है