बांका. बिहार शिक्षा परियोजना के सभागार में बुधवार को जिले के सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी मनोहर सिंह ने की. इसमें उपस्थित निजी विद्यालय के प्रतिनिधियों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क नामांकन के लिए प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही विद्यांजली 2.0 के तहत बचे हुए निजी विद्यालयों को निबंधन की जानकारी देते हुए 16 जनवरी तक निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी विद्यालयों के संचालकों को अपार कार्ड बनाने में तेजी लाने की बात कही गयी. इस मौके पर सहायक कंप्युटर प्रोग्रामर सरफराज अहमद, मृत्युंजय कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है