15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने ओढ़नी डैम के एप्रोच पथ निर्माण से संबंधित प्राक्कलन में सुधार का दिया निर्देश

ओढ़नी डैम के समीप सिक्योरिटी रेस्ट हाउस के अंदर व बाहर के कार्यों को दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

– डीएम की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग से संबंधित योजना की समीक्षा बैठक आयोजित बांका: डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में सिंचाई विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई. सिंचाई प्रमंडल बांका के कार्यपालक अभियंता को ओढ़नी डैम तक पहुंच के लिए एप्रोच पथ का निर्माण से संबंधित प्राक्कलन सुधार कर पुनः स्मार पत्र विभाग को भेजने की बात कही गयी. ओढ़नी डैम के समीप सिक्योरिटी रेस्ट हाउस के अंदर व बाहर के कार्यों को दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. ओढ़नी डैम के जलस्तर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी पानी का लेवल 13 फीट है और बिलासी डैम में 10 फीट है. हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना पार्ट थ्री के तहत कुल 12 योजना ली गयी थी. सभी योजनाओं पूर्ण बताया गया. सिंचाई प्रमंडल बौंसी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चांदन डैम में जलस्तर वर्तमान में 42 फीट है. पुनरिक्षित नलकूपों की संख्या 1112 है, जिसमें से 774 की स्वीकृति दी जा चुकी है. शेष को बोरिंग के लिए नोटिस किया गया है ताकि एलपीसी व जाति प्रमाण पत्र प्रमंडलीय कार्यालय को जमा कर दें. बिजीखोरबा सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के अनुसार खरीफ लक्ष्य 24195 हेक्टेयर के विरुद्ध शत-प्रतिशत रोपनी के लिए सिंचाई करा दी गयी है. बदुआ डैम में वर्तमान में पानी का लेवल 19 फीट है व बेलहरना डैम में पानी का लेवल 13 फीट है. डीएम ने किसान हित में सिंचाई के लिए आवश्यक प्रबंधन का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें