डीएम ने प्रखंड स्तर पर योजना का लक्ष्य निर्धािरत कर लाभुकों को लाभ देने का दिया निर्देश

डीएम ने कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण के निदेशक को विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:50 PM

बांका: डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में कृषि से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक प्रमुख रुप से मौजूद थे. उद्यान विभाग के 2024-25 अंतगर्त जिले में संचालित शुष्क बागवानी, राज्य योजना अंतर्गत मशरूम कीट, मशरूम प्रशिक्षण, कोकोनट पौधा वितरण, कलस्टर में नींबू पौधारोपण, पपीता, आम पौधा वितरण का गहन समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराकर पंचायतस्तरीय कर्मियों के द्वारा आवेदन सृजन कराते हुए ससमय लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आत्मा द्वारा चल रहे राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जाने वाले कृषकों को नयी तकनीक के प्रशिक्षण में भेजने व प्रखंड स्तर पर चल रहे प्रशिक्षण आदि की राशि को वितरित करने की बात कही गयी. डीएम ने कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण के निदेशक को विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही पांच सितंबर को चार बजे समीक्षा के लिए डीएम कार्यालय वेश्म में आने का निर्देश दिया. जिला मत्स्य पदाधिकारी को भी बुलाया. जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिले में कार्यरत कुल 30 पशुपालन चिकित्सालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को प्रस्तुत करने को कहा गया, किसी एक केन्द्र की जांच जिला पदाधिकारी स्तर से किया जायेगा, इसकी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित सभी कृषि समन्वयकों को पीएम किसान योजना अंतहर्गत बचे हुए लाभुकों का ईकेवाईसी व एनपीसीआई कार्य तीन दिन व शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन का कार्य सात दिनों के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version