शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पतवारा पावर सब स्टेशन आने वाले सुल्तानगंज पावर ग्रिड से 33000 हाई वोल्टेज तार के पोल में लगा दर्जनों इंसुलेटर वज्रपात के कारण पंचर होने से क्षेत्र में शनिवार आधी रात से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है. जिससे लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हो गये हैं. हालांकि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा मानव बल के साथ बिजली पोल पर खराब हुई इंसुलेटर को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बिजली नहीं रहने के कारण क्षेत्र में जलमीनार से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बाधित हो गया. पेयजल कि आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर मेंटेनेंस काम नहीं करने के कारणों हल्की बारिश में भी बिजली लाइन चली जाती है. खास कर वर्षा दिनों में ज्यादा परेशानी होती है. अभी जो विभाग द्वारा इंसुलेटर बदलने का काम किया जा रहा है अगर यही काम वर्षा के पूर्व ही होता तो आज यह समस्या नहीं होती कि 14 घंटे के बाद भी बिजली नहीं आया है. उधर विभाग के जेई राजीव कुमार ने बताया कि आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल हो इसको लेकर वे लोग मानव बल के साथ कार्य कर रहे हैं. अब तक 40 पोल में इंसुलेटर बदलने का कार्य कर चुके हैं. शेष पोल में इंसुलेटर बदलने का कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है