प्रतिनिधि, बौंसी. भागलपुर-मंदारहिल दुमका रेलखंड पर डीआरएम के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान शनिवार को चलाया गया. भारी संख्या में टीटीई और आरपीएफ के जवानों का दल कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन से मंदारहिल स्टेशन पहुंचा. इस दौरान ट्रेन पर जांच के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाले बाराहाट, मंदारहिल सहित अन्य छोटे बड़े स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. बताया गया कि सीटीई राजीव कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है. इस दौरान दर्जनों टिकट यात्री से जुर्माना वसूला गया. जिन यात्रियों ने जुर्माना नहीं दिया उन्हें दल अपने साथ भागलपुर ले गयी. बताया जाता है कि वापसी में गोड्डा से राजेंद्र नगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में भी दल के द्वारा यात्रियों के टिकट की जांच की गयी. इस अचानक टिकट जांच अभियान से बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं टिकट लेकर यात्रा कर रहे लोगों ने मालदा डिवीजन के इस कार्य की सराहना की है. यात्रियों ने प्रत्येक सप्ताह इस तरह के जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है