मैनमा ठाकुरबाड़ी के128 बीघा जमीन की जांच हुई शुरू
र्चस्व की लड़ाई पर अब विराम लगने की संभावना
अमरपुर. थाना क्षेत्र के मैनमा ठाकुरबाड़ी की 128 बीघे जमीन को लेकर पिछले पांच दशकों से चल रही वर्चस्व की लड़ाई पर अब विराम लगने की संभावना बन गयी है. प्रशासनिक स्तर से जमीन के अभिलेख की जांच शुरू कर दी गयी है. अंचल अधिकारी रजनी कुमारी ने बताया कि उक्त जमीन के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी गयी है. बुधवार को एसडीएम अविनाश कुमार ने अनुमंडल स्तरीय भूमि सुधार संबंधी बैठक में मैनमा ठाकुरबाड़ी की भूमि के अभिलेख तथा उसकी स्थल जांच कर उसका सीमांकन कर जमीन कितनी है तथा कहां-कहां है. इसकी वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश सीओ को दिया था. एसडीएम के निर्देश के आलोक में सीओ ने अभिलेख के आधार पर स्थल निरीक्षण का काम शुरू कर दिया है. सीओ ने बताया कि इस मामले को एसडीएम भी देख रहे हैं. रिपोर्ट सौंपने के बाद एसडीएम के साथ बैठक भी होगी. मालूम हो कि मैनमा ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर पिछले पांच दशकों से विवाद चल रहा है तथा इस जमीन को लेकर अब तक करीब एक दर्जन हत्याएं हो चुकी है. जिससे मैनमा, नवटोलिया तथा शंभूगंज थाना क्षेत्र के खानगाह गांव में तनाव की स्थिति बनी रहती है. इसी तनाव की वजह से अक्सर हत्याएं हो रहे हैं. मंगलवार को भी खानगाह गांव के दयानंद सिंह उर्फ दयलू की पीटपीट कर एवं गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पहल शुरु कर दी गयी है. अब ठाकुरबाड़ी की जमीन से विवाद खत्म करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है