23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट विलेज में विद्यालय भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, विभाग मौन

विद्यालय भवन निर्माण में स्थानीय घटिया ईटों का उपयोग किया जा रहा है

रजौन. बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय भवन निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. यहां दिलचस्प पहलू यह है की कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. जबकि नियमानुसार कार्यस्थल पर बोर्ड लगा होना अनिवार्य है. इधर विद्यालय भवन निर्माण में स्थानीय घटिया ईटों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार राशि खर्च कर रही है तो इसमें अनियमितता बरतने का अधिकार किसी को नहीं है. ग्रामीणों का यह भी कहना है की इस विद्यालय भवन से स्मार्ट विलेज के लाभुक तथा बाबरचक निवासियों के बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. भवन निर्माण का समय-समय पर विभाग द्वारा निरीक्षण नहीं होने से संवेदक द्वारा मनमानी बरती जा रही है. लाखों रुपये की लागत से बनने वाले इन विद्यालय भवनों में अनियमितता को लेकर यहां के ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी है, लेकिन विभाग चुप्पी साधे हुए है. इस संबंध में बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की जांच की जायेगा. आरोप सत्य पाये जाने पर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें