पंचायत भवन निर्माण कार्य में अनियमितता, मुखिया ने किया निरीक्षण
पंचायत भवन निर्माण कार्य में अनियमितता, मुखिया ने किया निरीक्षण
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र की घोड़बहियार पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य में अनियमितताओं बरते जाने पर पंचायत के मुखिया रामानंद पंडित एवं स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक के विरोध में विधायक तथा विभागीय पदाधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच कर गुणवत्तापूर्ण काम कराने की मांग की है. मुखिया रामानंद पंडित ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर जब ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि संवेदक द्वारा भवन निर्माण में मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही साथ आरसीसी मिक्सिंग ढलाई में 1:3:8 की मात्रा का प्रयोग की जा रही है, जो नियम विरुद्ध है. इसके अलावा निर्माण में रॉड का केवल सिंगल जाल दिया गया है तथा ढलाई में वाइब्रेटर का प्रयोग नहीं किए जाने से ढलाई में जगह-जगह पर गैप रह जा रही है, जो भवन की संरचनात्मक मजबूती को प्रभावित कर सकता है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण 2 करोड़ 52 लाख की लागत से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संघ के द्वारा करायी जा रही है. जिसके संवेदक प्रमोद कुमार मंडल है. इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता निधि कुमारी ने बताया कि भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. जिस पर मैं मंगलवार को जाकर जांच करूंगी. यदि निर्माण कार्य में गड़बड़ी पायी गयी तो उसे ठीक करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है