सोलर लाइट लगाने में अनियमितता का आरोप
सोलर लाइट लगाने में अनियमितता का आरोप
प्रतिनिधि, बांकाः धोरैया प्रखंड क्षेत्र के सैनचक पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन के ग्रामीणों ने सोलर लाइट लगाने में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीण राजेंद्र कापरी, दिवाकर सिंह, सुरेश सिंह, सुधीर यादव सहित अन्य ग्रामीण ने डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उनके गांव में भल्लू नाम से मुख्य चौक है. पूर्व में ही सर्वे के माध्यम से मुख्य चौक पर सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चिह्नित कर दिया गया था. चयनित सूची में इस जगह का नाम नौवें स्थान पर है. इस जगह पर शिकायतकर्ता राजेंद्र कापरी का भी घर है. बावजूद वार्ड सदस्य व ठेकेदार ने बहकावे में आकर यह सोलर लाइट उमाशंकर सिंह के दरबाजे पर लगा दिया. ग्रामीणों ने इस संबंध में उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग अधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है