सिचाई अवर प्रमंडल बिष्णुपुर कार्यालय बना है भुत बंगला, दो दशक से लटका है ताला

दो दशक से लटका है ताला, लोगों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:43 PM

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर गांव स्थित जल संसाधन विभाग के सिंचाई अवर प्रमंडल कार्यालय कभी गुलजार रहता था और किसानों का जमघट लगा रहता था, लेकिन आज बन गया है भुत बंगला. कार्यालय में लगभग दो दशक से ताला लटका हुआ है. जबकि कर्मियों के रहने के लिये जर्जर बने आवासीय क्वार्टर में अवैध लोगों का कब्जा बना हुआ है. जिसके कारण यहां के किसानों के द्वारा अब सिंचाई अवर प्रमंडल विष्णुपुर कार्यालय को खोलने को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार वर्षो पूर्व बिष्णुपुर गांव स्थित जल संशाधन विभाग के द्वारा सिचाई अवर प्रमंडल की स्थापना हुई थी. जिसके बाद कार्यालय भवन और कर्मी के रहने के लिये आवासीय क्वाटर का निर्माण कार्य कराया गया था. जहां वर्ष 2004 तक विष्णुपुर गांव में संचालित सिंचाई अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता और कर्मी बैठ कर कार्य निपटाते थे. लेकिन वर्ष 2005 में सिंचाई अवर प्रमंडल कार्यालय के साथ-साथ सरकारी क्वार्टर में रहने वाले कर्मी भी धीरे-धीरे गायब हो गये. जिसके बाद सिंचाई अवर प्रमंडल विष्णुपुर कार्यालय के कर्मी धीरे धीरे सिचाई प्रमंडल बिज्जीखरबा में शिप्ट कर गया. जिसके बाद से ही बिष्णुपुर सिचाई अवर प्रमंडल कार्यालय में ताला लटका हुआ है. वर्तमान में सिंचाई अवर प्रमंडल विष्णुपुर में सहायक अभियंता के तौर पर कुंदन कुमार कनीय अभियंता के तौर पर परमानंद दास ,सदानंद कुमार और राजस्व वसूली पदाधिकारी के तौर पर राजीव शर्मा के साथ-साथ मो जब्बार उद्दीन और हरि राम चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में यहां नियुक्त हैं. विदित हो कि सिंचाई अवर प्रमंडल विष्णुपुर से रजौन फुल्लीडुमर उप वैतरणी, कसबा वैतरणी , मिर्जापुर उप वैतरणी के साथ-साथ शंभुगंज ब्रांच केनाल से करीब 7000 हेक्टर भूमि की सिंचाई की जाती है. वहीं अवर सिंचाई अवर प्रमंडल बिष्णुपुर के सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने बताया कि सिचाई अवर प्रमंडल बिष्णुपुर का भवन और आवासीय क्वाटर जर्जर हो गया है. जिसके कारण यहां के कर्मी बिज्जी खरबा प्रमंडल कार्यालय में कार्य कर रहे है. जर्जर भवन व आवासीय क्वाटर का मरम्मत कराने के लिये विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. मरम्मत कराने के बाद सिचाई अवर प्रमंडल बिष्णुपुर कार्यालय को खोला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version