11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकान से खाद्यान्न नहीं मिलने का मामला गरमाया

प्रखंड के लौगांय पैक्स द्वारा संचालित पीडीएस दुकान से खाद्यान्न नहीं दिए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है.

डीएम के निर्देश पर एसडीओ ने लौगांय पहुंच की मामले की जांच

धोरैया. प्रखंड के लौगांय पैक्स द्वारा संचालित पीडीएस दुकान से खाद्यान्न नहीं दिए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है. इसको लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर एसडीएम अविनाश कुमार ने बुधवार को लौगांय गांव पहुंच राशन उपभोक्ताओं से मिलकर जानकारी ली. इस दौरान एसडीएम ने दर्जनों लाभुकों से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से घर- घर जाकर उन लोगों से पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान ले लिया गया. अंगूठा निशान लेने वक्त कहा गया कि उन लोगों को जल्द ही खाद्यान्न मुहैया कराया जायेगा. विश्वास में आकर लाभुकों ने अंगूठे का निशान दे दिया, लेकिन अब तक अनाज नहीं मिल पाया है. तब तक नये पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्यों का भी चुनाव हो गया है. जिस कारण पैक्स द्वारा संचालित पीडीएस दुकान बंद हो जाने से लाभुकों को पिछले पांच माह का अनाज नहीं मिलने की संभावना बलवती हो गयी है. बता दें कि इसको लेकर गत मंगलवार को लौगांय पैक्स गोदाम में जमकर हंगामा मचाया था. इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने गांव पहुंच मामले की तहकीकात की. इस संदर्भ में पूछने पर एसडीएम ने कहा कि मौके पर मौजूद एमओ को संबंधित दुकान से संबंधित सभी पंजी मुहैया कराने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि इस संदर्भ में गहराई से जांच पड़ताल करते हुए दोषी पाये जाने पर संबंधित पैक्स के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, साथ ही गबन किये गये खाद्यान्न की रिकवरी करायी जायेगी. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें