बांका से बेगूसराय के लिए नयी बस सेवा की शुरुआत, परिवहन सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार

Bus Service in Banka:बांका से बेगूसराय के लिए बिहार राज्य परिवहन निगम की नयी बस सेवा शुरू हो रही है, जिससे यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 3:20 PM

Bus Service in Banka: बांका से भागलपुर और पूर्णिया के बाद खगड़िया होते हुए बेगूसराय की यात्रा सुगम होने वाली है. बिहार राज्य परिवहन निगम बांका से बेगूसराय के लिए नयी बस सेवा शुरू करेगा. बुधवार से इसका परिचालन भी प्रारंभ हो रहा है. जबकि अन्य दो रूटों में भी नयी बस सेवा बहाल की गयी है. इसमें धोरैया चलना से भागलपुर और भागलपुर से बौंसी अंतर्गत चांदन डैम शामिल है.जानकारी के मुताबिक, बांका से बेगूसराय के लिए नयी बस सेवा का समय 5.30 बजे सुबह निर्धारित किया गया है.

यानी सुबह 5.30 बजे यह बांका से बेगूसराय के लिए रवाना हो जायेगी. इसके अलावा धोरैया चलना से सुबह 5.30 बजे और लक्ष्मीपुर चांदन डैम से भागलपुर की बस सुबह सात बजे खुलेगी. राज्य परिवहन निगम बांका से बड़े-बड़े नगरों में नयी बस सेवा शुरू करने के साथ बांका से लोकल कनेक्टिविटी बढ़ाने के दृष्टिकोण से कवायद प्रारंभ कर दिया है. संबंधित अधिकारी के अनुसार बांका से निकट भविष्य में हर आधे घंटे के अंतराल में सरकारी बस सेवा का परिचालन शुरू किया जायेगा. राज्य मुख्यालय से नयी बसें दी जा रही हैं. सरकारी बस स्टेंड को भी आधुनिक रूप में ढाला जायेगा.

Bus Service in Banka: बांका से आधा दर्जन से अधिक सरकारी बसें चलेंगी

कुछ वर्ष पूर्व बांका से सरकारी बस सेवा का परिचालन ठप हो गया था. लेकिन धीरे-धीरे इसमें वृद्धि प्रारंभ हो गयी है. अभी सात-सात बसें अलग-अलग समय पर यहां से खुल रही हैं. केवल भागलपुर के लिए ही छह बस निर्धारित की गयी है. जानकारी के मुताबिक, बांका से पहली बस बेगूसराय के लिए सुबह 5.30 बजे खुलेगी. जबकि इससे पहले बांका से भागलपुर होते हुए पूर्णिया के लिए सुबह छह बजे, बांका से भागलपुर के लिए सुबह 11.00 बजे, दूसरी व तीसरी बस सुबह 11.50 बजे, चौथी बस दोपहर 02.00 बजे और अंतिम बस शाम 05.15 बजे खुलती है. जबकि, इसके अलावा चलना और बौंसी के चांदन डैम रोड से अलग-अलग टाइमिंग में भागलपुर के लिए वाहन खुल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version