18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई.

बांका/ रजौन. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने को कहा. रजौन प्रखंड क्षेत्र में चिलकावर, पुनसिया बाजार, मालती, महदा, मड़नी, रजौन बाजार मोदी हाट, राजावर मोड़ खिड्डी हाट, रूपसा, सिंहनान, धनसार एवं नवादा सहायक थाना अंतर्गत नवादा-खरौनी पंचायत के खरवा तथा रानीटीकर गांव में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर की जाती है. दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर पुलिस सादे लिवास में भी तैनात रहेगी. शांति समिति की बैठक में पूर्व मुखिया मनोज सिंह, रजौन प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, उत्तरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया राघवेंद्र सिंह, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, संजय यादव, नयन सिंह नटवर, पूर्व जिला परिषद अनिल रजक, मुकेश सिंह, बबलू सिंह चंद्रवंशी, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग एवं सभी दुर्गा पूजा संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें