23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल अधीक्षक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

खंड़ के मरचुन खेल मैदान पर मंदार प्रीमियम लीग द्वितीय प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ किया गया.

प्रतिनिधि बौंसी. प्रखंड़ के मरचुन खेल मैदान पर मंदार प्रीमियम लीग द्वितीय प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुदूर वर्ती इलाकों में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर खेल प्रतिभा को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से इस क्षेत्र के खिलाड़ी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, आईपीएल एवं इंटरनेशनल क्रिकेट जैसे प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं. इस मौके पर 16 टीमों के पहुंचे हुए कप्तान को जेल अधीक्षक ने शुभकामनाएं दी. मालूम हो कि टूर्नामेंट समाजसेवी स्व. नुनु लाल प्रसाद यादव की याद में किया गया है. कार्यक्रम करा रहे खेल शिक्षक मोनु रंजन ने बताया कि पहले दिन बौंसी नगर पंचायत और फागा पंचायत के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. टॉस जीतकर नगर पंचायत की टीम ने क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. फागा टीम ने 15 ओवर में 143 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि नगर पंचायत की टीम ने 13 ओवर में आसानी से स्कोर को प्राप्त कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया. मैच में 60 रन बनाकर विक्रम कुमार मैन ऑफ द मैच रहे. दूसरा मैच सिकंदरपुर बनाम कूड़रो बी टीम के बीच रहा. जिसमें कुड़रो बी टीम ने 184 रन का पीछा करते हुए 8 विकेट में जीत दर्ज कर ली. मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज शशि ने नाबाद 54 रन का स्कोर बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. तीसरा क्रिकेट टूर्नामेंट गोकुला और अंगारु जबड़ा के बीच खेला गया. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. यह मैच आज फिर खेला जायेगा. इस मौके पर माउंट फोर्ड स्कूल के निदेशक राधेश्याम, खेल प्रेमी उमेश यादव, चंदन झा, फिरोज अंसारी, राहुल भगत, आलोक, अमन, पुरुषोत्तम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें